November 27, 2024

GoFirst के विमान जल्द भरेंगे उड़ान, फ्लाइट टेस्ट सक्सेसफुल

0

नई दिल्ली
गोफर्स्ट ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा है कि उसकी परीक्षण उड़ानें (Test Flights) सफल रहीं। एयरलाइन ने यह भी संकेत दिया कि वह जल्द ही परिचालन फिर से शुरू करेगी। गोफर्स्ट ने एक ट्वीट में कहा: “लंबे इंतजार के बाद जी8 के साथ फिर से आसमान पर हस्ताक्षर करना। हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा परीक्षण सफल रहा। एक संकेत है कि हम जल्द ही रनवे पर वापस आएंगे।” एयरलाइन के समाधान पेशेवर (आरपी) ने सेवाएं फिर बहाल करने की योजना 28 जून को डीजीसीए को सौंपी थी। उसके बाद डीजीसीए ने कंपनी की मुंबई और दिल्ली में उड़ानों से संबंधित अलग-अलग सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया था।

बता दें दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को परिचालन और वित्तीय लेनदारों दोनों से कुल ₹23777 करोड़ ($2.9 बिलियन) के दावे मिले हैं। गो फर्स्ट एयरलाइंस से जुड़े एक सरकारी बैंक के एक बैंकर ने बीते शुक्रवार को लेनदारों की समिति की बैठक के बाद कहा कि लेंडर्स के दावे लगभग 50 अरब रुपये हैं। गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने 54 एयरबस A320neos में से आधे की ग्राउंडिंग के लिए "दोषपूर्ण" प्रैट एंड व्हिटनी इंजन को दोषी ठहराते हुए मई में दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *