राजनाथ सिंह ने कारगिल के नायकों को दी श्रद्धांजलि, बोले- पाकिस्तान ने हमारी पीठ में घोंपा था छुरा
पाकिस्तान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सिंह ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा था लेकिन हमारे वीर जवानों के हाथों उनको मुंह की खानी पड़ी।
भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था। कारगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत के जश्न के तौर पर मनाया जाता है।