ओवल के बाद संन्यास लेंगे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर?, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान से मची खलबली
नई दिल्ली
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन इंग्लैंड तीसरे और चौथे मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए लगभग सीरीज बराबर करने के करीब पहुंच गया था लेकिन चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दो दिनों में हुई बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों को रौंद कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद एशेज सीरीज के पांचवें मैच का महत्व कम नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।
आखिरी मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान से खलबली मच गई है। माइकल वॉन ने कहा कि उन्होंने ऐसी अफवाहें सुनी है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टेस्ट जर्सी में आखिरी बार नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं।
माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ''बारिश वाले दिन ऐसा कुछ होता है, जब जर्नलिस्ट बोर होते हैं और आप कुछ लोगों से बात करना शुरू कर देते हैं। लेकिन फुसफुसाहट थी और मुझे नहीं पता कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिल रही है, लेकिन वॉर्नर अगर ओवल में खेलते हुए तो ये शायद उनका आखिरी मैच होगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''दोबारा मैं कह रहा हूं मुझे नहीं पता उन्हें ये कहां पता चला और स्टीव स्मिथ के बारे में यही बातें चल रही थी कि ओवल में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता है।'' शायद मैनचेस्टर में हुई बारिश से बोर होकर लोगों ने ऐसी बातें करना शुरू कर दी। लेकिन कल प्रेस बॉक्स में यही बातें चल रही थी।''