मोहर्रम के जुलूस की निगरानी अब हाईटेक तरीके से, कंट्रोल रूम बना
लखनऊ
पुराने लखनऊ में बुधवार को निकलने वाले सातवीं मोहर्रम के जुलूस की निगरानी अब और हाईटेक तरीके से होगी। जुलूस के दौरान जो ड्रोन उड़ेंगे, उसके जरिए लाइव निगरानी जेसीपी कानून व्यवस्था के कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम से होगी। यह निगरानी एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे। साथ ही जेसीपी भी कन्ट्रोल रूम से नजर रखेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और बुधवार को इसका ट्रॉयल भी किया गया।
जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी तक जो सिपाही ड्रोन उड़ाता था, वह वहीं पर अपने हाथ में रिमोट के साथ लगी स्क्रीन के जरिये ही निगरानी करता था। इससे कुछ संदिग्ध दिखने पर त्वरित कार्रवाई होना मुश्किल होता था। यह सिपाही पहले वहां मौजूद अधिकारी को सूचना देता था, फिर बड़े अफसरों तक बात पहुंचती थी। नई व्यवस्था में अब जेसीपी के डालीगंज स्थित कार्यालय में बने ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम को ड्रोन से सम्बद्ध कर दिया गया है। वाईफाई सिस्टम से ड्रोन की स्क्रीन पर नजर आने वाली तस्वीरें कन्ट्रोल रूम में लगी बड़ी प्रोजेक्टर स्क्रीन पर भी देखा जा सकेगा। यहां आवश्यकतानुसार कई अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स लगा दिये गये हैं।
जेसीपी के मुताबिक यहां पर पूरे जुलूस के दौरान एसीपी अथवा इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी निगरानी करता रहेगा। इसके अलावा जब भी ड्रोन से किसी जगह ही निगरानी की जायेगी तो भी इस व्यवस्था का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस निगरानी से अफसर कन्ट्रोल रूम से ही जरूरी निर्देश दे सकेंगे। साथ ही मौके पर कितना फोर्स या अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिये निर्देश दे सकेंगे।