November 26, 2024

योगी जनता को देंगे बिजली का झटका, 28 पैसे प्रति यूनिट होगी महंगी

0

लखनऊ

अब बिजली महंगी होने जा रही है। इसकी 1 रुपए यूनिट तक दाम  बढ़ सकते हैं। ये सूचना उत्तरप्रदेश के लिए है।  आपको बता दें की पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है। इसके लिए नियामक आयोग में प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर अलग- अलग वर्ग में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी।

क्या कहना है उपभोक्ता परिषद का

उपभोक्ता परिषद का कहना है कि किसी भी कीमत पर इस प्रस्ताव को पास नहीं होने देंगे। परिषद ने आयोग में याचिका दायर कर कहा कि विद्युत निगमों पर कानून के तहत 30 पैसा प्रति यूनिट निकल रहा है। पहले उसकी वापसी हो, फिर बढोतरी के संबंध में कोई बात हो।

प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की ओर से पावर कॉरपोरेशन ने बुधवार देर शाम नियामक आयोग में ईंधन अधिभार संबंधी प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। कॉरपोरेशन ने प्रदेश के उपभोक्ताओं से कुल 1437 करोड़ की वसूली करने की बात कही है। इसके लिए 61 पैसा प्रति यूनिट के आधार पर अलग-अलग श्रेणीवार औसत बिलिंग की दर तैयार की है। कॉरपोरेशन की दर को नियामक आयोग ने स्वीकार किया तो अलग- अलग श्रेणी में 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली महंगी हो जाएगी।

ईंधन अधिभार असंवैधानिक- वर्मा

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन की ओर से दिए गए प्रस्ताव की भनक लगते ही विद्युत नियामक आयोग में एक लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। कॉरपोरेशन के ईंधन अधिभार प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देते हुए बताया कि नियामक आयोग ने जून 2020 बने कानून के तरह फार्मूला नहीं अपनाया है।

यदि प्रस्ताव में कानूनी फार्मूला अपनाया गया होता तो भी उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट का फायदा मिलता। क्योंकि उपभोक्ताओं का विद्युत निगमों पर पहले से ही करीब 33122 करोड़ सरप्लस निकल रहा है। ऐसे में ईंधन अधिभार लगाने का प्रस्ताव तत्काल खारिज किया जाए।

ये है श्रेणीवार उपभोक्ता प्रस्तावित ईंधन अधिभार बढोतरी

घरेलू बीपीएल            28 पैसे प्रति यूनिट
घरेलू सामान्य            44 से 56 पैसे प्रति यूनिट
कामर्शियल             49 से 87 पैसे प्रति यूनिट
किसान             19 से 52 पैसे प्रति यूनिट
नान इंडस्ट्रील बल्कलोड 76 से रूपया 1.09 प्रति यूनिट
भारी उधोग             54 से 64 पैसे प्रति यूनिट

किसके लिए कितनी महंगी होगी बिजली

फ्यूल सरचार्ज के बाद घरेलू बीपीएल के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, घरेलू सामान्य के लिए 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, कमर्शियल के लिए 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, किसान के लिए 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, नॉन इंस्ट्री ब्लैकलोड के लिए ₹76 7.0 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी और भारी उद्योग के लिए 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *