November 25, 2024

मैजिकपिन ने ओएनडीसी के साथ मिलकर 70 रुपये प्रति किग्रा टमाटर बेचना शुरू किया

0

नई दिल्ली
ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने एनसीसीएफ के साथ हुए एक समझौते के तहत 70 रुपये किलोग्राम की दर से टमाटर बेचना शुरू किया है। कंपनी ने  एक बयान में कहा कि ये टमाटर सरकार द्वारा समर्थित ओएनडीसी पर पंजीकृत चुनिंदा ऑनलाइन मंच के जरिए बेचे जाएंगे।

बयान के मुताबिक उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप, पेटीएम, फोनपे के पिनकोड और मायस्टोर के जरिए टमाटर खरीद सकते हैं।

मैजिकपिन के सीईओ और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा, ”हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर पहुंचाए गए हैं। एनसीसीएफ और ओएनडीसी की पहल का मकसद चुनौतीपूर्ण समय में उपभोक्ताओं की मदद करना है।” इस पहल के तहत एक उपभोक्ता प्रति सप्ताह अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *