September 24, 2024

राज्य सरकार ने हर वर्ग के कल्याण की योजना बनाई

0

आयुष मंत्री कावरे ने विकास पर्व पर किया 17 लाख रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन

भोपाल

आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग की चिंता कर उनके कल्याण की योजनाएँ बनाई हैं। राज्य मंत्री कावरे शुक्रवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम अरनामेटा में विकास पर्व समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने 2 लाख रूपये लागत के सभामंच और 15 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया।

राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि परसवाडा़ के महत्वपूर्ण क्षेत्र लामता के समग्र विकास की तरफ पूरा ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि लामता के 55 ग्रामों के लिये 146 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना पर तेजी से काम शुरू किया गया है। योजना पूरी होने पर खेतों में सिंचाई के लिये पाइप-लाइन से पानी पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि सातनारी जलाशय का काम भी शुरू हो गया है। अब क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। ग्राम लामता में 8 करोड़ की लागत के कॉलेज भवन का अगस्त माह में लोकार्पण होगा। कॉलेज में एमए और एमएससी संकाय की कक्षाएँ शुरू कर दी गई हैं। ग्राम हट्टा में कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। लामता को शीघ्र तहसील का दर्जा दिलवाया जाएगा। क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाया जाएगा। राज्य मंत्री ने बताया कि ग्राम धापेवाड़ा में आयुर्वेद औषधालय भवन बनाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *