November 25, 2024

ये है दुनिया की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली फिल्म, सिर्फ 6 लाख रुपये बजट और कमाई 800 करोड़ रुपये

0

मुंबई
सिनेमा दर्शकों के एंटरटेनमेंट का एक बड़ा माध्यम है। वहीं एक ओर जहां फिल्मों की मदद से बड़ा प्रॉफिट होता है तो दूसरी ओर कई बार नुकसान भी झेलना पड़ता है। हम अक्सर सुनते हैं कि किसी फिल्म ने 100-200 या 500 करोड़ से लेकर 1000-1200 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है। हालांकि इन फिल्मों का बजट भी बड़ा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी है, जिसका बजट सिर्फ 6 लाख रुपये था, जबकि उसने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये की कमाई की।

दरअसल डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिवी' का प्रॉफिट 13,30,000 प्रतिशत रहा है। अधिकतर फिल्म या तो सीसीटीवी से शूट हुई है या फिर एक दम नॉर्मल, नॉन प्रोफेशनल कैमरे से। फिल्म की कास्ट एंड क्रू, एक्टर्स आदि सह मिलाकर फिल्म का बजट 15 हजार डॉलर (साल 2007 के एक्सचेंज रेट के मुताबिक 6 लाख रुपये) रहा। बाद में फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स ने खरीद लिया और कुछ बदलावों और पोस्ट प्रोडक्शन के बाद फिल्म का कुल बजट 215,000 डॉलर (करीब 90 लाख) हुआ।

ये फिल्म एक स्लीपर हिट साबित हुई, जिसने वर्ल्डवाइड 193 मिलियन डॉलर्स (करीब 800 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। बता दें कि इस सीरीज की कुल 6 फिल्में बन चुकी हैं, जिसका कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 890 मिलियन डॉलर (7320 करोड़ रुपये) है। वहीं इन फिल्मों का कुल बजट 28 मिलियन डॉलर (230 करोड़ रुपये) है। कहा जाता है कि अभी तक इससे ज्यादा बड़ी सक्सेस रेशियो वाली फिल्म कोई और नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *