September 23, 2024

यूपी सरकार की वेबसाइट्स पर हो सकता है साइबर अटैक, कई विभाग अलर्ट पर

0

यूपी
यूपी के 170 से ज्यादा वेबसाइट, पोर्टल और ऐप पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इससे इनके डेटा लीक होने और कई ऑनलाइन सेवाएं व सुविधाएं प्रभावित होने की आशंका है। यूपी सरकार ने इस बाबत सभी विभागों को अलर्ट किया है। इस संबंध में आईटी विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि माइक्रोसाफ्ट द्वारा एसक्यूएल-2008 सर्वर का सपोर्ट बंद कर दिया गया है। इस कारण यूपी सरकार के विभागों व विभिन्न संस्थाओं के कुछ पोर्टल, एप्लीकेशन व वेबसाइट साइबर सिक्योरिटी के लिहाज से असुरक्षित हैं। इस कारण उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर में साइबर अटैक की संभावना है। इसलिए सभी विभाग संबंधित एसक्यूएल सर्वर-2008 पर होस्टेड अपने डेटा बेस को एसक्यूएल सर्वर-2019 पर माइग्रेट करा लें।

यह काम 30 अगस्त तक अवश्य करा लिया जाए। अगर यह काम नहीं हुआ तो स्टेट डेटा सेंटर पर विभागीय डाटाबेस का संचालन कराया जाना संभव नहीं हो सकेगा। सरकारी विभागों के साथ उनसे जुड़ी संस्थाओं की वेबसाइट पर भी खतरा है।

क्या है साइबर अटैक
साइबर अटैक वह स्थिति होती है जब हैकर्स अनाधिकृत तौर पर किसी कम्प्यूटर सिस्टम या डिजिटल डिवाइस तक पहुंच कर डेटा लीक करना, चुरा लेना या नष्ट कर देना जैसा काम का अंजाम देते हैं।

खतरे की जद में हैं ये वेबसाइटें
-uptourism.upsdc.gov.in
-dgmup.gov.in
-upforest.gov.in
-upbasiceducationparishad.gov.in
-healthcasup.gov.in
-noidaauthorityonline.in
-mahilakalyan.upsdc.gov.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *