एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए MCD खरीदेगी ड्रोन
नईदिल्ली
दिल्ली नगर निगम मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए बड़े नालों और दूर-दराज के क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी कराएगा। निगम ड्रोन खरीदने के लिए जल्द टेंडर जारी करेगा। ड्रोन का इस्तेमाल एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए भी किया जाएगा। निगम अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में सोमवार को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रिपोर्ट जारी की गई, जिसके अनुसार 28 जुलाई तक डेंगू के 243 मामले आए हैं।
निगम सूत्रों का कहना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन का समय नजदीक आ रहा और डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए निगम ने योजना तैयार की है कि लार्वा रोधी स्प्रे करने के लिए ड्रोन खरीदा जाएगा। संभवत: अगस्त में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी है। उनका कहना है कि ड्रोन का इस्तेमाल बड़े नालों चाहे वह किसी भी विभाग के हों, वहां छतों और लार्वा स्थानों पर छिड़काव किया जाएगा। मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए जलाशयों में लार्वा को खाने वाली मछलियां भी छोड़ी जाएंगी। निगम के सभी जोन में फॉगिंग की जाएगी।