November 24, 2024

SBFC Finance ने IPO के लिए तय किया प्राइस बैंड, 3 अगस्त को खुलेगी बोली

0

मुंबई

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance Limited's Initial Public Offering) अगले गुरुवार को शेयर बाजार में हिट कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए शेयर का मूल्य दायरा या प्राइस बैंड तय कर दिया है। इसके 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये तय किया गया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 1025 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कम से कम 260 शेयरों के लिए बोली

एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के एडी एंड सीईओ असीम ध्रु ने बताया कि आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आगामी तीन अगस्त को खुलेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 260 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इससे ऊपर 260 शेयरों के गुणक में ही बोली लगानी होगी। इसका प्राइस बैंड 54 रुपये से 57 रुपये तय किया गया है जो कि शेयर के फेस वैल्यू के मुकाबले 5.4 और 5.7 गुना है।

600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर

इस आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर्स भी 425 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल के तहत की जाएगी। फ्रेश शेयरों की बिक्री से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल बिजनेस और असेट बढ़ाने में किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा।

प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाया जा चुका है 150 करोड़ रुपये
एसबीएफसी फाइनेंस ने आईपीओ के लिए बोली प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ऐसा कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस दाखिल करने से पहले ही किया गया था। इसलिए आईपीओ का आकार 150 करोड़ रुपये घट कर 600 करोड़ रुपये रह गया है। इस आईपीओ में कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व किया है।

दूसरी बार जमा हुआ डीआरएचपी
एसबीएफसी फाइनेंस ने सेबी के समक्ष दूसरी बार डीआरएचपी जमा किया है। इससे पहले नवंबर 2022 में पहली बार ऐसा किया गया था। उस समय आईपीओ के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का खुलासा किया गया था। उस समय 750 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही 850 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाने की तैयारी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *