मध्य प्रदेश का एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस ग्राम प्राणपुर जहां, बुनाई की बारीकी को देखेंगे पर्यटक
चंदेरी
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित चंदेरी क्षेत्र के ग्राम पर्यटन नगर प्राणपुर को इन दिनों कॉलेजी छात्र-छात्राओं द्वारा खूब सजाया जा रहा है आपको बता दें की देश-विदेश मैं चंदेरी साड़ी के नाम से मशहूर चंदेरी को बढ़ावा देने के लिए इस ग्राम को टूरिस्ट प्लेस बनाया जा रहा है जिससे बाहरी पर्यटक आकर यह देखेंगे कि आखिर चंदेरी साड़ी की कैसे कारीगर तैयार करते हैं उसी साड़ी की डिजाइन को उज्जैन अवंतिका यूनिवर्सिटी कॉलेज के लगभग 40 छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से पेंटिंग का काम किया जा रहा है
पर्यटक नगरी को अयोध्या नगरी की तरह सजाने का काम किया जा रहा है यहां की सड़कें हो या तंग गलियों की मरम्मत का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है और इस नगरी को तैयार किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में पर्यटक इस ग्राम में आकर साड़ियों को बुनता देख सकें, पेंटिंग होने के बाद वहां के ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जब उनके घर मकानों को इस तरह पेंटिंग से सजा दिया गया
ग्राम के आधे से ज्यादा मकानों की कर दी गई पेंटिंग –
बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा इस ग्राम को टूरिस्ट प्लेस बनाने के चलते ग्राम के आधे से ज्यादा मकानों को पोत कर तैयार कर दिया और उन मकानों के ऊपर तरह-तरह की कॉलेजी छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग बनाई जा रही है जो लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर आ रही है जब लोग इस ग्राम के अंदर पहुंचेंगे तो लोगों को एक ग्राम नहीं बल्कि शहर की तरह अलग ही उत्साहित नजर देखने को मिलेगी वास्तविक यह ग्राम नहीं बल्कि एक शहर है क्योंकि इस ग्राम को इस तरह से डेवलपमेंट किया जा रहा है।