दिव्यांगों के लिए आयोजित हुआ मूल्यांकन शिविर
अशोकनगर
सर्व शिक्षा अभियान के तहत विकासखंड अशोकनगर में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन एवं जिला शिक्षा केंद्र से राहुल शर्मा (डीपीसी) ने किया ।
शिविर का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों से 125 दिव्यांग छात्रों के पंजीयन हुए तथा जांच कर प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर में जिला अस्पताल से विशेष डाक्टरों एवं ऐलिम्को संस्था जबलपुर द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र एवं उपकरण के पंजीयन कराए गए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र से महेंद्र कुमार जैन (ए.पी.सी.) बलबीर सिंह बुंदेला (बी.ई.ओ) खेमराज पाल(ए.पी.सी.) वेद प्रकाश गोयल (आई.ई.डी ए.पी.सी.) , जगमोहन यादव (बीएसी) ,कमल कुशवाहा (एमआरसी), मदन लाल अहिरवार (नोडल), सुरेश प्रसाद तिवारी, आकाश रघुवंशी सुरेंद्र रघुवंशी, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।