November 25, 2024

श्याम सिंह सलाम बना आत्मनिर्भर

0

कांकेर

जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत् युवाओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिसका लाभ जिले के युवाओं को मिल रहा है और वे रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी हो रहे हैं।

कांकेर विकासखण्ड के ग्राम धनतुलसी निवासी श्यामसिंह सलाम को भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कांकेर द्वारा पैसेंजर व्हीकल आटो के लिए 03 लाख 60 हजार 958 रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया था, जिससे उन्हें प्रतिदिन लगभग 300 रुपए की आमदनी हो रही है। श्यामसिंह सलाम ने बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जीवन-यापन करने में कठिनाई हो रही थी। मैं पिछले 12 साल से लगातार कमांडर बोलेरो गाड़ी चला रहा था। गाड़ी चलाने का मुझे प्रति माह 06 हजार रुपए मिलता था, जिससे गुजर-बसर करने में दिक्कत होती थी।  खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कांकेर के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत पैसेंजर व्हीकल आटो के लिए ऋण प्रदाय करने की जानकारी मिलने पर मैं उक्त कार्यालय में  संपर्क किया तथा योजना से लाभ लेने के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।

सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद मुझे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा न्यू बस स्टैण्ड कांकेर से 03 लाख 60 हजार 958 रुपए का ऋण स्वीकृत कर पैसेंजर व्हीकल आटो खरीदने के लिए राषि प्रदाय की गई, जिससे मैं आटो खरीदकर अपना रोजगार प्रारंभ किया हॅू, प्राप्त आमदनी से  मुझे अपने परिवार के भरण-पोषण करने में मदद मिली है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, साथ ही नियमित रूप से बैंक का ऋण भी अदा कर रहा हॅू। मैं शासन का बहुत आभारी हॅू, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जीने का एक नया अवसर प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *