November 25, 2024

4-5 अगस्त को फिर रहेगी कुछ ट्रेनें रद्द

0

रायपुर

रेलवे ने विकास कार्य के बहाने एक बार फिर से आठ ट्रेनों को रद कर दिया है। दरअसल चार और पांच अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम होना है, इसके जिसके कारण ट्रेनों को रद किया गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाए रेलवे ने खेद जताया है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसके कारण यात्री ट्रेनों को आए दिन रद किया जा रहा है। एक तरफ रेल यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से परेशान हैं। वहीं अचानक से ट्रेनों को रद करने से उनकी दिक्कतें और बढ़ गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जो अब अंतिम दौर पर है, जिसके लिए इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम होना बाकी है। यह काम चार अगस्त की सुबह नौ बजे से पांच अगस्त को दोपहर तीन बजे तक चलेगा। 18 घंटे चलने वाले इस काम के कारण कारण ट्रेनों को रद किया गया है।

4 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
4 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
4 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
4 अगस्त को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद रहेगी।
5 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *