September 24, 2024

प्रदेश में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में : एसीएस सुलेमान

0

पहला चरण 7 अगस्त से
अभियान के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल

प्रदेश में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान 7 से 14 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने सभी वैक्सीनेटर को क्रियाशील करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिए। एसीएस स्वास्थ्य सुलेमान ने गुरुवार को वल्लभ भवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से प्रदेश के समस्त जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तथा यू-विन (U-WIN) पोर्टल की तैयारी की गहन समीक्षा की। सुलेमान ने कहा कि प्रदेश में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 में संचालित किया जाना है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान में टीकाकारण में छूटे हुये 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाना है। प्रदेश में पहली बार यू-विन पोर्टल डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश के समस्त छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर माइक्रोप्लानिंग कर उनका टीकाकरण किया जाये।

एसीएस सुलेमान ने निर्देश दिए कि संस्थागत डिलीवरी प्वाइंट पर टीकाकरण के लिए चिन्हित सभी एएनएम संवर्ग को आईएमआई की सफलता के लिए निर्देशित करे। वेक्सीनेटर के रुप में एएनएम अग्रिम तीन चरणों के 6 कार्य दिवसों में टीकाकरण सेवाएँ देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *