September 24, 2024

एडवांस प्रिसिजन इंजीनियरिंग के 74 प्रशिक्षणार्थियों को मिला जॉब ऑफर लेटर

0

भोपाल

संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क सिटी केम्पस भोपाल में संचालित एडवांस प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय सर्टिफिकेशन कोर्स के पाँचवें बैच के 74 प्रशिक्षणार्थियों का चयन रिजल्ट आने के पूर्व ही विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों में हुआ है। अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मनु श्रीवास्तव ने गुरुवार को इन प्रशिक्षणार्थियों को जॉब ऑफर लेटर सौंपे। संस्था के लगभग 98 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट होना, स्किल क्षेत्र की उपयोगिता को सिद्ध करता है।

ग्लोबल स्किल पार्क का मुख्य केम्पस 36 एकड़ में नरेला शंकरी में निर्माणाधीन है। पार्क अक्टूबर 2023 से प्रारंभ किया जायेगा, इसमें छात्रावास और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार युवाओं को 8 विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षण मिलेगा। युवाओं को मेकेट्रॉनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, पॉवर एण्ड कंट्रोल, नेटवर्क एण्ड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयरकंडीशनिंग, मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेस, ऑटोमोटिव आदि में उन्नत प्रशिक्षण दिया जायेगा।

संचालक, ग्लोबल स्किल पार्क श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि एसएसआर ग्लोबल स्किल पार्क का सिटी केम्पस मध्यप्रदेश शासन के एक पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में वर्ष 2019 में एडवांस प्रिसिजन इंजीनियरिंग के साथ शुरू किया गया था। केम्पस में प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप एडवांस मशीन्स पर प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ सॉफ्ट स्किल और ऑन द जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाता है। केम्पस से प्रशिक्षण प्राप्त युवा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हेवी इंजीनियरिंग उद्योगों में अपनी प्रतिभा सिद्ध कर रहे हैं। पार्क के सीनियर डायरेक्टर शमीमुद्दीन ने बताया कि इस बैच के लिये एक से 8 मई 2023 के बीच की गई प्लेसमेंट ड्राइव में 12 कम्पनियाँ, ओमेगा रेंक, जेबीएम, जैवल एयरो स्पेस, हर्षा इंजीनियरिंग, एड्रॉइट, वेलस्पन, वेकमेट, वॉल्वो आइशर, इंडिया बंजी, लाइट गाइड, परिधि इण्डस्ट्रीज, श्रीराम एयरो स्पेस ने भाग लिया था।

एसएसआर ग्लोबल स्किल पार्क और बीएचईएल भोपाल के मध्य हुए एमओयू से पार्क में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को बीएचईएल में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *