September 25, 2024

एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कितना अंतर? युजवेंद्र चहल के जवाब ने जीता दिल

0

नई दिल्ली

युजवेंद्र चहल की गिनती भारत के सीनियर खिलाड़ियों में की जाती है। एमएस धोनी की कप्तानी में 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चहल अब तक कुल 4 कप्तानों के अंडर क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में जब उनसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले इन कप्तानों के बीच अंतर पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। 33 साल के इस खिलाड़ी ने एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है। अब वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में वह हार्दिक की कप्तानी वाली टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
 
चहल ने दूसरे टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'मैं इसे इस तरह देखता हूं- आपके परिवार में चार भाई हैं। बड़े भाई, वे माही भाई हैं, फिर विराट, रोहित और अब हार्दिक आए। समीकरण वही रहता है। कुछ नहीं बदलता है। मैदान पर हर कोई चाहता है कि उसकी टीम जीते। एक गेंदबाज के तौर पर वह हमें आजादी देते हैं। जो आजादी हमें पहले मिलती थी, वही आजादी अब हार्दिक हमें दे रहे हैं। हम (गेंदबाज) अपनी फील्ड खुद तय कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'यहां तक कि हार्दिक भी गेंदबाजों के कप्तान हैं, यदि हमारी योजना काम नहीं करती है, तो वह अपना इनपुट देते हैं। इसलिए जब नेतृत्व की बात आती है तो कोई संपूर्ण परिवर्तन नहीं होता है। गेंदबाज (टीम इंडिया में) को हमेशा अपने कप्तान से वह आजादी मिलती है जिसकी उसे जरूरत होती है।'
 

चहल पिछले काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा तो रहे हैं, मगर उन्हें टीम कॉम्बिनेशन के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed