November 12, 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार इतना बेबस हुआ भारत, हार्दिक पांड्या के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

0

 नई दिल्ली

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस मैच में 2 विकेट से शिकस्त मिली और इस हार के साथ टीम इंडिया अब सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। वेस्टइंडीज ने पहले दो मुकाबलों में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतकर इतिहास रचा। वेस्टइंडीज ने 14 साल में पहली बार भारत के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज में लगातार दो मैच जीते हैं। जी हां, इससे पहले यह टीम कभी ऐसा नहीं कर पाई थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2009 में पहला टी20 मुकाबला खेला गया था, तब से इस टीम ने भारत को तीसरी बार बैक टू बैक मुकाबलों में हराया है, मगर द्वीपक्षीय सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या भी द्वीपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों बैक टू बैक दो मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं।

वेस्टइंडीज ने 2009 और 2010 में भारत के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीते थे, मगर यह दोनों ही मैच टी20 वर्ल्ड कप के थे। इसके बाद 2016 में इस टीम ने भारत को लगातार दो बार धूल चटाई थी, हालांकि यह दोनों ही शिकस्त भारत को अलग-अलग सीरीज में मिली थी। बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर भारत 150 का स्कोर पार करने में सफल रही थी। तिलक के अलावा इस बार भी कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को पहले ही ओवर में दो झटके देकर हार्दिक पांड्या ने टीम को जोरदार शुरुआत तो दिलाई, मगर इसके बाद 67 रनों की तूफानी पारी खेल निकोलस पूरन ने मैच ही पलट दिया। पूरन के आउट होने के बाद भारत ने कुछ हद तक मैच में वापसी करने की कोशिश की, मगर चहल का आखिरी ओवर रोककर कप्तान ने गलती कर दी। टीम इंडिया को इस मैच में 2 विकेट और 7 गेंदें शेष रहते हार का सामना करना पड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *