November 28, 2024

गेहलोत सरकार ने देर रात IAS, IPS के किये तबादले, नए जिलों में OSD को जिम्मेदारी

0

जयपुर

राज्य सरकार ने देर रात आईएएस-आईपीएस के तबादले किए। नए जिलों में कलेक्टर-एसपी और संभागीय आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है। अधिकतर जगह पहले से कार्यरत विशेषाधिकारियों को ही कलेक्टर-एसपी व संभागीय आयुक्त लगाया गया है।

बांसवाड़ा में नीरज के पवन को संभागीय आयुक्त व एस परिमला को आईजी, सीकर में डॉ मोहनलाल यादव को संभागीय आय़ुक्त व सत्येन्द्र सिंह को आईजी और पाली में वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त व एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी लगाया गया हैं।

नए जिलों में लगाए कलेक्टर-एसपी

इसी तरह से सरकार ने नए जिलों भी कलेक्टर-एसपी लगा दिए हैं। बालोतरा में राजेन्द्र विजय कलेक्टर व हरिशंकर को एसपी, केकड़ी में खज़ान सिंह कलेक्टर व राजकुमार गुप्ता को एसपी, अनूपगढ़ में कल्पना अग्रवाल कलेक्टर व राजेन्द्र कुमार को एसपी, नीमकाथाना में श्रुति भारद्वाज को कलेक्टर व अनिल कुमार को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़ में शुभम चौधरी को कलेक्टर व रंजीता शर्मा को एसपी, सांचौर में पूजा कुमारी पार्थ को कलेक्टर व सागर को एसपी, गंगापुरसिटी में अंजलि राजौरिया को कलेक्टर व देवेन्द्र कुमार विश्नोई को एसपी लगाया गया हैं।

इसी तरह से डीडवाना-कुचामन में सीताराम जाट को कलेक्टर व प्रवीण नायक नूनावत को एसपी, डीग में शरद मेहरा को कलेक्टर व बृजेश ज्योति उपाध्याय को एसपी, खैरथल में ओमप्रकाश बैरवा को कलेक्टर व सुरेन्द्र सिंह को एसपी, फलौदी में जसमीत सिंह संधू को कलेक्टर व विनीत कुमार बंसल को एसपी, सलुम्बर में प्रताप सिंह को कलेक्टर व अरशद अली को एसपी, शाहपुरा में डॉ मंजू को कलेक्टर व आलोक श्रीवास्तव को एसपी, ब्यावर में रोहिताश्व सिंह तोमर को कलेक्टर व नरेन्द्र सिंह को एसपी और दूदू में अर्तिका शुक्ला को कलेक्टर व पूजा अवाना को एसपी लगाया गया हैं।

इसके अलावा इन आईएएस व आईपीएस के भी हुए तबादले
जगजीत सिंह मोगा को निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, अल्पा चौधरी को सचिव हाउसिंग बोर्ड, विश्राम मीणा को विशेषाधिकारी जयपुर ग्रामीण व हरजीलाल अटल को विशेषाधिकारी जोधपुर ग्रामीण लगाया गया हैं।

इसके साथ ही भूपेन्द्र साहू को आईजी जेल, दीपक भार्गव को डीआईजी एसीबी जयपुर, शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया को डीसीपी मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट के पद पर लगाया गया हैं।

सरकार ने 15 IFS के भी किए तबादलें
आईएएस व आईपीएस के साथ सरकार ने देर रात 15 भारतीय वन सेवा अधिकारियों के भी तबादलें कर दिए। डॉ चंदाराम मीणा को मुख्य वन संरक्षक बांसवाड़ा, राम करन खेरवा को मुख्य वन संरक्षक सीकर, हनुमान राम को मुख्य वन बीकानेर, सुनील को मुख्य वन संरक्षक पाली, सुपांग शशी को हॉफ जयपुर, संग्राम सिंह कटियार को उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, गणेश कुमार वर्मा को उप वन संरक्षक भरतपुर, अजय चित्तौड़ा को उप वन संरक्षक उदयपुर उत्तर, राजेन्द्र कुमार हुड्डा को उप वन संरक्षक नीमकाथाना, मुकेश सैनी को उप वन संरक्षक सलूम्बर, अजीत उचोई को उप वन संरक्षक, प्रादेशिक जोधपुर, वेंकदोथ केतन कुमार उप वन संरक्षक प्रादेशिक जयपुर, सुरेश कुमार आबुसरिया उप वन संरक्षक अनूपगढ़, पवार सागर पोपट उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर ग्रामीण औऱ अभिमन्यू सहारण का उप वन संरक्षक अजमेर के पद पर तबादला किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *