November 16, 2024

शिखर धवन से आगे निकले सूर्यकुमार यादव, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने

0

नई दिल्ली
दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 83 रन की पारी खेली। गयाना में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और चार छक्के लगाए। 2022 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में शिखर धवन को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़़ दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वह शतक लगाने से चूक गए। लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा दिया है। शिखर धवन ने भारत के लिए 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने  51 टी20 मैच में 1780 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार 83 रन की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ही सूर्यकुमार से आगे हैं। विराट कोहली ने 115 टी20 में 4008 रन बनाए हैं। रोहित ने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 72 टी20 मैच  में 2265 रन बनाए हैं।
 

सूर्यकुमार ने 14 मार्च 2021 में भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टी20 मैच खेला। बता दें कि सूर्या टी20 अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने महज 50 मैचों में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वहीं, रोहित ने 92 जबकि कोहली ने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 सिक्स कंप्लीट किए। सूर्यकुमार ने ओवरऑल लिस्ट में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *