September 28, 2024

RBI बैठक के नतीजों से पहले दबाव में बाजार, सेंसेक्स 65800 अंक के नीचे

0

 नई दिल्ली
केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार दबाव में है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों लाल निशान पर रहे। सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 65,800 अंक से नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी भी 19600 अंक से नीचे कारोबार करता दिखा।

बता दें कि रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आने वाले हैं। तीन दिन की यह बैठक मंगलवार को शुरू हुई थी। ऐसी संभावना है कि आरबीआई नीतिगत दर एक बार फिर यथावत रखेगा।

ग्लोबली निगेटिव खबरों का असर: बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबली निगेटिव खबरें हैं। मूडीज के छह प्रमुख अमेरिकी बैंकों की साख कम किये जाने की चेतावनी के बाद निवेशकों ने स्थानीय शेयर बाजार में सतर्क रुख अपनाया है। इसके अलावा, चीन के कमजोर निर्यात आंकड़ों से भी धारणा प्रभावित हुई।

बुधवार को बाजार का हाल: बीते बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 149.31 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,995.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 402.12 अंक  तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,632.55 अंक पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed