November 29, 2024

कल से फिर छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

0

रायपुर

मौसम विभाग ने 11 अगस्त यानी कल से फिर मौसम में परिवर्तन के संकेत दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा मानसून 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया है। इससे दुर्ग सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भारी और कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलो में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक शुक्रवार से दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से मानसूनी हवाएं चल रही हैं। इससे प्रदेश के मानसून में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों और समुद्र दल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बढ़ा हुआ है।

इसके साथ ही मानसून की द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सपौल, बालुरघाट और वहां से पूर्व में मणिपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलेत प्रदेश में आज छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पिछले तीन दोनों से हर दिन बढ़ रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में तीन से 6 अगस्त तक लगातार बारिश होने के बाद अचानक मौसम सामान्य हो गया है। इससे हर दिन तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा हो रहा है। दुर्ग जिले की बात करें तो यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बुधवार 9 अगस्त को 32 डिग्री अधिकतम और 23 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *