November 29, 2024

दो फर्म में पेस्टिसाइड विक्रय पर प्रतिबंध, 5 फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी

0

बेमेतरा

बेमेतरा जिले में खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना के निदेर्शानुसार बीते बुधवार को बेमेतरा जिले में संचालित फर्म श्री राम कृषि केन्द्र बाबामोहतरा, किसान मितान कृषि केन्द्र नवागांव खुड़मुड़ी, किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी, दीप कृषि केन्द्र बालसमुंद एवं नवीन कृषि केन्द्र चंदनू का निरीक्षण पेस्टिसाइड इंस्पेक्टर डॉ श्याम लाल साहू के द्वारा किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि उक्त विक्रेताओं के द्वारा कृषकों को नियमानुसार बिल नहीं दिया जा रहा है, स्कंध पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है और बिना पीसी के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है। जिस पर किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी एवं नवीन कृषि केंद्र चंदनू में कीटनाशकों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी पांचो फर्म को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *