November 22, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को जाएंगे रतलाम

0

भोपाल

नगरीय निकाय के दूसरे चरण के  मतदान का प्रचार सोमवार शाम को पांच बजे थम जाएगा। दूसरे चरण में 13 जुलाई को 5 नगर निगम सहित 213 नगर पालिका और नगर परिषदों में मतदान होना है। शोर थमने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रतलाम में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के पक्ष में  सभा करेंगे। निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को हुआ था। तब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सतना, बुरहानपुर, खंडवा और उज्जैन नगर निगमों में मतदान हुआ था। दूसरे चरण में रतलाम, देवास, कटनी, मुरैना और रीवा नगर निगम में मतदान होना हैं। इन सभी के साथ 208 नगर पालिका और नगर परिषदों में भी मतदान होना हैं। दूसरे चरण में होने वाले मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी।

रतलाम में नाथ की सभा
सोमवार को चुनावी शोर थमने से पहले कमलनाथ रतलाम में भाजपा पर जमकर बरसेंगे। कमलनाथ ने अब तक दोनों चरणों के 15 नगर निगमों में प्रचार किया। रतलाम 16 वां नगर निगम होगा जहां पर वे सोमवार को सभा करने के लिए जाएंगे। वे नगर पालिका और नगर परिषद में वार्ड पार्षदों के चुनाव में कहीं पर भी नहीं गए। चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा समय उन्होंने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में दिया। वहां पर वे तीन दिन तक लगातार रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *