November 29, 2024

Nykaa को 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 24% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

0

नई दिल्ली
ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) ऑपरेट करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.4 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर नायका का मुनाफा 8 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में नायका को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, इक्विटी शेयरहोल्डर्स को प्रॉफिट एट्रीब्यूटबल सालाना आधार पर 27 पर्सेंट घटकर 3.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 146.25 रुपये पर बंद हुए हैं।  

1422 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce) का रेवेन्यू 24 पर्सेंट बढ़कर 1422 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1148 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी की इबिट्डा ग्रोथ सालाना आधार पर 60 पर्सेंट बढ़कर 73.5 करोड़ रुपये रही है। वहीं, इबिट्डा मार्जिन 116 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 5.2 पर्सेंट रहा है।

 2668 करोड़ रुपये रही ओवरऑल ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ओवरऑल ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) सालाना आधार पर 24 पर्सेंट बढ़कर 2668 करोड़ रुपये रही। ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में 24 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। बीपीसी बिजनेस के लिए ऑर्डर सालाना आधार पर 17 पर्सेंट बढ़कर 9.5 मिलियन रुपये के रहे। जून 2023 तिमाही के दौरान फिजिकल रिटेल स्पेस में सालाना आधार पर 43 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 152 स्टोर्स तक पहुंच गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *