September 30, 2024

प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, इन जिलों में केबिनेट मंत्री करेंगे ध्वजारोहण…

0

 कवर्धा
 छत्तीसगढ़ में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। आजादी के इस पर्व के मौके पर कबीरधाम और बेमेतरा जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दोनों जिले में जिला स्तर पर समारोह आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कवर्धा में मंत्री मोहम्मद अकबर तो बेमेतरा में रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन कवर्धा के स्थानीय आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर किया जाएगा।

कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर करेंगे ध्वाजारोहण

 प्रदेश के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर इस दिन मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे। अकबर परेड की सलामी लेंगें और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले परेड की सलामी तथा निरीक्षण का आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल तथा अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन की विशेष उपस्थिति में आज स्वतंत्रता दिवस आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। श्री महोबे ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 09 टोलियां शामिल होंगी। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक श्री युवराज साहू, जिला पुलिस बल से एसआई श्री विमल लवानिया, जिला पुलिस बल महिला से एएसआई श्री कृष्णा चंद्रवंशी, नगर सेना से प्लाटून कमांडर श्री मंगलू राम, वन विभाग के कमांडर श्री तारकेश्वर यादव, एनसीसी पीजी कॉलेज के कमांडर भुनेश्वर साहू, एनसीसी विंग पीजी कॉलेज भारती चंद्रवंशी, एनसीसी स्मावी करपात्री स्कूल के कमांडर हीरामणि गेंद्रे और एनसीसी स्मावी करपात्री स्कूल के कमांडर अविनाश सिंह प्रतिनिधित्व करेगे। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, परमेन्द्र चंदेल, साजिद खान, शिवम मंडावी परेड के साथ अपने स्वर देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *