September 29, 2024

दीक्षा का शानदार प्रदर्शन जारी, संयुक्त सातवें स्थान पर पहुंची

0

गैलगॉर्म
 भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने एवीवी क्लीनिक द्वारा प्रस्तुत आईएसपीएस एचएएनडीए विश्व आमंत्रण टूर्नामेंट के महिला वर्ग के दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करके तालिका में छह स्थान का सुधार किया।

दीक्षा ने मुश्किल परिस्थितियों में एक ओवर 74 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 13वें से संयुक्त सातवें पायदान पर पहुंच गयी। दीक्षा ने दो दौर के बाद पार स्कोर बनाया। महिला वर्ग का कट पांच ओवर का रहा और 63 खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनायी।

पुरुषों के वर्ग में पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनु गंडास अपनी लय को बरकरार नहीं रखने के बाद भी शीर्ष 10 में बने हुए है। पहले दौर में 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे गंडास ने दूसरे दौर में 73 का स्कोर बनाया और संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी और भुल्लर सहित चार भारतीयों ने कट में जगह बनाई

न्यूकैसल
 पहले दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया जिससे वह तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड गोल्फ चैंपियनशिप के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

लाहिड़ी दूसरे दौर के बाद संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज जेसन कोक्राक (67-69) और डेविड पुइग (70-65) से तीन शॉट पीछे हैं।

भारत के एक अन्य खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला। पहले दौर में 76 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भुल्लर ने दूसरे दौर के शानदार प्रदर्शन से कट में जगह बनाई। वह अभी संयुक्त 39वें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी और भुल्लर के अलावा अजितेश संधू (71-72) और अनुभवी ज्योति रंधावा (74-71) भी कट में जगह बनाने में सफल रहे। संधू संयुक्त 39वें और रंधावा संयुक्त 62वें स्थान पर हैं।

भारत के कई खिलाड़ी हालांकि कट में जगह बनाने से चूक गए। इनमें एसएसपी चौरसिया (75-71), करणदीप कोचर (77-70), एस चिक्कारंगप्पा (76-71), राशिद खान (73-75), जीव मिल्खा सिंह (74-75), शिव कपूर (75-74), विराज मदप्पा (79-71), खलिन जोशी (74-76), हनी बैसोया (78-72), वीर अहलावत (78-76), राहिल गंगजी (77-77) और दूसरे दौर में नहीं खेलने वाले कार्तिक शर्मा शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *