November 30, 2024

आयरलैंड पर अजेय बढ़त बनाने पर भारत की नजरें, जसप्रीत बुमराह इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

0

 नई दिल्ली
 भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। 18 अगस्त को इसी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने DLS की मदद से 2 रनों से जीत दर्ज की थी। बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। टीम इंडिया का आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अभी तक शत प्रतिशत रहा है। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए 6 के 6 टी20 टीम इंडिया ने जीते हैं। ऐसे में भारत को दूसरे टी20 में जीत दर्ज करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
 
बात पहले वनडे की करें तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर शानदार कमबैक किया। वहीं उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी कर टीम मैनेजमेट को राहत की सांस लेने का मौका दिया। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई चमके जिन्हें दो सफलताएं मिली, उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भी बॉलिंग करने का मौका मिला, मगर दोनों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

वहीं बात बल्लेबाजी की करें तो बारिश के चलते टीम इंडिया की युवा बैटिंग यूनिट पूरी तरह से टेस्ट नहीं हो पाई। यशस्वी जायसवाल पहले मुकाबले में फुल फॉर्म में नहीं दिखे, मगर उम्मीद है कि वह दूसरे टी20 में धमाल मचाएंगे। उनके अलावा तिलक वर्मा पर भी सबकी नजरें रहेगी, वह पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। भारत बनाम आयरलैंड दूसरे टी20 में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता तो भारतीय टीम में बदलाव के चांस बेहद कम है।
 

भारत बनाम आयरलैंड दूसरा टी20 प्लेइंग XI

भारत- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई

आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *