September 29, 2024

रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह, ऐसा कारनामा करने वाले बने मात्र चौथे भारतीय कप्तान

0

 नई दिल्ली

आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह की रोहित शर्मा के खास क्लब में एंट्री हो गई है। इस जीत ने बुमराह को उन चुनिदा कप्तानों की सूची में शामिल कर दिया है जिन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टी20आई क्रिकेट में पहले दो मुकाबले जीते हो। बुमराह इस खास सूची में शामिल होने वाले मात्र चौथे भारतीय कप्तान हैं। जी हां, इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने ही किया है। बता दें, आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 भारत ने 33 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और रिंकू सिंह वह शिवम दुबे की तूफानी पारियों के दम पर बोर्ड पर 185 रन लगाए थे, इस स्कोर के आगे मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 152 ही रन बना पाई।

करियर के पहले 2 टी20आई मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान-
सुरेश रैना
रोहित शर्मा
हार्दिक पांड्या
जसप्रीत बुमराह

कई फैंस को हैरानी है कि भारत को अपनी कप्तानी में 60 प्रतिशत मैच जीताने वाले विराट कोहली का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, किंग कोहली ने टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। पहले ही मुकाबले में विराट को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अगले दो मैच जीतकर उन्होंने 2-1 से यह सीरीज जरूर भारत को जीताई थी। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 11 महीने बाद वापसी कर रहे बुमराह का कमबैक अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने पहले दो टी20 में फेंके 8 ओवर में मात्र 39 रन खर्च कर 4 विकेट चटाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। पहले टी20 में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। अपने कमबैक मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाकर मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *