November 29, 2024

अफसर की घिनौती करतूत पर बवाल, केजरीवाल ने लिया ऐक्शन

0

नईदिल्ली

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डीसीडब्ल्यू) में तैनात अफसर की घिनौनी करतूत सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। डिप्टी डायरेक्टर कद के इस अफसर ने एक नाबालिग बच्ची से महीनों तक रेप किया। आरोप है कि बच्ची के प्रेग्नेंट होने के बाद उसकी पत्नी ने दवा देकर उसका गर्भपात कराया। पुलिस आरोपी अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफसर को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने शाम 5 बजे तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

आरोपी अफसर पर आईपीसी की धारा 376 (2), 509, 506, 323, 313, 120B और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके आरोपी को जल्दी गिफ्तार करने को कहा है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत गंभीर आरोप है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और हम जानना चाहते हैं कि वह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। हम सरकार को भी नोटिस दे रहे हैं क्योंकि यह आदमी डीसीडब्ल्यू में दशकों से कार्यरत था। हम समझना चाहते हैं कि इसके खिलाफ अब तक क्या क्या शिकायतें आईं थी और उसके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया। रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो दिल्ली की बेटियों और बच्चियों को कैसे बचाया जाएगा।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed