बीजेपी नेता ने कहा था कि दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दो, हम बचा लेंगे; सरेंडर से पहले बोला आरोपी
मऊ
घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक ने नाटकीय अंदाज में आत्मसमर्पण कर दिया है। सोमवार की सुबह पौने नौ बजे के करीब युवक पैदल चलते हुए खुद ही मऊ के कोपागंज थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पहले उसने कैमरों के सामने कहा, 'ये सब बीजेपी नेता की चाल है। बीजेपी नेता प्रिंस यादव है। उसने बोला कि तुम फेंक दो, हम लोगों का चुनाव फंस रहा है। इसी वजह से मैंने स्याही फेंक दी। उन लोगों ने कहा था कि तुमको बचा लेंगे। स्याही फेंकने के प्रकरण में मैं अकेले ही था।'
सरेंडर करने वाले युवक ने अपना नाम अभिमन्यु यादव बताया है। बता दें कि रविवार को दारा सिंह चौहान के ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान स्याही फेंकी गई थी। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। स्याही फेंकने के बाद युवक फरार हो गया था। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी। उधर, इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई थी। भाजपा और सपा एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए आरोप लगाया था कि घोसी में पार्टी सहानुभूति पाकर चुनाव जीतना चाहती है।