पुलिस कस्टडी में शख्स की मौत, पूछताछ के दौरान पिटाई का आरोप
बेंगाबाद
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक नागो पासी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद का रहनेवाला था. घटना के बाद नागो पासी के परिजनों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मां की हत्या मामले में नागो पासी को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ कर रही थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को बेंगाबाद थाना इलाके के छाताबाद में 80 वर्षीय एनपी देवी नाम की वृद्ध महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. बूढ़ी महिला का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल के बाहर पाया गया था. इस घटना के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस महिला के बेटे नागो पासी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाई थी. जहां उससे पूछताछ किया जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान थाने में पुलिस की पिटाई से नागो पासी की मौत हो गई. हालांकि, नागो पासी के स्थिति देख उसे फौरन गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, परिजन अस्पताल में शव के साथ मौजूद हैं. ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई है.
शव के साथ थाना का घेराव की तैयारी कर रहे परिजन
हाजत में हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक के भाई पांचू पासी ने कहा कि उसकी मां एनपी देवी की रविवार को किसी ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद वे लोग अपनी मां के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसके भाई को पूछताछ के लिए पकड़कर थाने ले गई और वहां बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजन अब शव के साथ थाना का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं.
अस्पताल और थाना के बाहर पुलिस बलों की तैनाती
इधर, परिजनों का आक्रोश देख सुरक्षा के मद्देनजर सदर अस्पताल और बेंगाबाद थाना में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस की ओर से अभी कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, जांच पड़ताल के लिए एसडीपीओ बेंगाबाद थाना पहुंच गये हैं.