September 27, 2024

लखनऊ एयरपोर्ट पर होगी एयरफोर्स बेस जैसी सुरक्षा, विशेष टुकड़ी रहेगी मुस्तैद

0

लखनऊ  

 लखनऊ एयरपोर्ट पर वायुसेना के एयरबेस जैसी सुरक्षा होगी। इसके लिए चारों ओर से एयरपोर्ट को सेंसर के जरिए महफूज किया जाएगा। यदि किसी ने कैमरों की नजर से बचते हुए घुसपैठ की कोशिश भी की तो सेंसर उसे पकड़ लेगा। तुरंत कंट्रोल रूम में अलार्म बज जाएगा। इसके लिए पहले से सुरक्षाकर्मियों की विशेष टुकड़ी मुस्तैद रहेगी। जैसे ही अलार्म बजा तुरंत यह टुकड़ी उस स्थान पर पहुंच जाएगी।

जम्मू वायुसेना एयरबेस पर 2021 में हुए ड्रोन हमले के बाद कई सुरक्षा उपाय अपनाए गए थे। उनमें से ही एक पैरिमिटर इंट्रूजन डेटेक्टेक्शन सिस्टम भी है। यह सिस्टम इनसान के शरीर की गर्मी और हरकत को पहचानने की क्षमता रखता है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के उप निदेशक भुवन जोशी के अनुसार दिसम्बर माह तक एयरपोर्ट को इस सुरक्षा व्यवस्था से लैस करने की तैयारी है। इस पर काम चल रहा है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट इस प्रणाली से सुरक्षित किए जा चुके हैं। अब लखनऊ की बारी है। यह सिस्टम थर्मल इमेजिंग पर आधारित है। भविष्य में तेजी से बढ़ती तकनीक के साथ आने वाले चुनौतियों से पहले ही एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। मौजूदा समय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के 550 से अधिक जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता लगातार पेट्रोलिंग करता रहता है। हाल ही में सीआईएसएफ को दो बुलेटप्रूफ वाहनों से भी लैस किया गया है।

वॉच टॉवर भी बनाए गए आधुनिक
एयरपोर्ट पर जगह जगह लगाए गए वॉच टॉवर को भी आधुनिक बनाया गया है। साथ ही इनको सुरक्षा जाली से ढंका गया है। इस वजह से वॉच टॉवर नजर नहीं आते। घरेलू टर्मिनल के पास स्थित वॉच टॉवर को भी इसी तरीके से ढंका गया है। इधर से गुजरने वाले वाहनों में बैठे लोगों को भनक भी नहीं लगती कि टॉवर के भीतर बंकर में निशाना साधे जवान हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *