केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया की वर्चुअल समीक्षा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज एनएचएम, ईसीआरपी, 15वाँ वित्त आयोग और प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। वर्चुअल समीक्षा बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्त बजट और व्यय की जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यों में तेजी लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य इन्फ्रा-स्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। टेली-मेडिसिन पर भी जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं के भवन निर्माण सहित संस्थाओं को सुविधा सम्पन्न बनाने के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अमृत महोत्सव में कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज महाअभियान की जानकारी भी दी।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े और एम.डी. एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास भी समीक्षा में उपस्थित थी।