November 28, 2024

ऑटो में बैठा रखी थीं 21 सवारी, ड्राइवर को मिली ऐसी सजा कि जीवन भर नहीं करेगा ऐसी गलती

0

ग्वालियर
 एमपी अजब है तो ग्वालियर गजब है। इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर के घाटीगांव में देखने को मिला, जब एक ऑटो जिसमें 3-4 लोगों के बैठने की जगह होती है, उसी ऑटो में भेड़ बकरियों की तरह 22 सवारियों को बैठा कर ले जा रहा था। इस दौरान घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल की नजर इस ऑटो पर पड़ी। वे भी इस नजारे को देखकर सन्न रह गए। उन्होंने खुद अपने मोबाइल से वीडियो बनाया, जिसमें वे खुद ऑटो में बैठी सवारियां गिनते नजर आए और इसके बाद ऑटो का पीछा कर उसे रोका और फटकार लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि बीते रोज की तरह एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल अपने इलाके में जा रहे थे। तभी उनकी नजर हाईवे पर दौड़ते एक ऑटो पर पड़ी। इस ऑटो में अंदर और ऊपर छत पर सवारियां बैठी थी। उसके बाद एसडीओपी संतोष पटेल ने ऑटो का पीछा किया। ऑटो चालक की नजर उन पर पड़ी तो वह ऑटो और तेज दौड़ाने लगा। एसडीओपी ने ऑटो को रोका और चालक से सवारी के बारे में पूछताछ की तो वह बुरी तरह घबरा गया और घबराकर उल्टे-सीधे जवाब देने लगा।

एसडीओपी ने उसे उठक-बैठक लगवाते हुए ऑटो के उतने चक्कर लगवाए, जितनी उसने सवारियां बैठा रखी थीं। साथ ही उसे हिदायत भी दी की आगे से इस तरह के खतरनाक काम न करे। इसके बाद ऑटो चालक ने एसडीओपी को आश्वासन दिया कि वह जीवन में ऐसी गलती नहीं करेगा। एसडीओपी ने ऑटो में बैठी सवारियों को भी समझाइश दी कि इस प्रकार के खतरे मोल ना लिया करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *