एशिया कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल
नई दिल्ली
पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी-अपनी चोटों से उभरकर एशिया कप स्क्वॉड में जगह बना ली है। आयरलैंड के खिलाफ लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एशिया कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। टीम में जगह बनाने के बाद भी स्क्वॉड में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों को बेंगलुरु में एनसीए में जारी एक प्रोग्राम के तहत फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय टीम गुरुवार से बेंगलुरु के अलूर में आगामी एशिया कप से पहले इकट्ठा होगी। शीर्ष खिलाड़ियों को 13-दिवसीय फिटनेस प्रोग्राम में शामिल किया गया है, जिसमें उनके फिटनेस और ब्लड सहित पूरे शरीर का टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान अगर वह निर्धारित मानकों को नहीं पूरा कर पाएंगे तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिन मापदंडों की जांच की जाएगी उनमें लिपिड प्रोफाइल, रक्त शर्करा (उपवास और पीपी), यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी12 और डी, क्रिएटिनिन, टेस्टोस्टेरोन शामिल हैं। कई बार डेक्सा परीक्षण भी होते हैं। यह हड्डियों के घनत्व की जांच करने के लिए एक प्रकार का स्कैन है। आगामी एशिया कप और विश्व कप से पहले बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई रिस्त नहीं लेना चाहता।
रिपोर्ट के मुताबिक जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा थे और आयरलैंड दौरे पर नहीं खेल रहे थे, उनको 13-दिवसीय प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सिराज शामिल हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ''ये खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम बनाया गया है। क्योंकि हम चाहते हैं कि वो अगले दो महीने के लिए फिट रहे। ट्रेनर को पता चलेगा कि किसने इस प्रोग्राम को फॉलो किया और किसने नहीं किया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट उनको लेकर निर्णय लेगी कि उस खिलाड़ी का क्या करना है, जिन्होंने प्रोग्राम को फॉलो नहीं किया है।''
मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ''हां, जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में आयरलैंड में श्रृंखला खेली है (जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन), उन्हें छोड़कर अधिकतर खिलाड़ियों का नियमित फिटनेस परीक्षण अनिवार्य रक्त परीक्षण के साथ किया जाएगा।''
एनसीए में काम कर चुके सूत्र ने कहा, ''इसमें कुछ भी नया नहीं है, श्रृंखला के बीच में जब खिलाड़ी ब्रेक लेते हैं तो ये परीक्षण होते हैं। उनके पास उनके शरीर की आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत आहार चार्ट और अनुकूलित प्रशिक्षण मॉड्यूल भी है।'' उन्होंने कहा कि जहां तक आराम और रिकवरी की बात है तो आठ से नौ घंटे की गहरी नींद से बेहतर कोई तरीका नहीं है। उन्होंने कहा, ''यह एक ज्ञात तथ्य है कि अगर आठ से नौ घंटे की गहरी नींद ली जाए तो चोट लगने की संभावना हमेशा कम होती है।''
एशिया कप 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। भारत का पहला ग्रुप-ए मैच दो सितंबर को पाल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ है, जिसके बाद वे चार सितंबर को नेपाल से खेलेंगे। ग्रुप बी में बंगलादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण में आगे बढ़ेंगी। इस चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।