November 15, 2024

जसप्रीत बुमराह ने कमबैक सीरीज में मचाया धमाल, ये खास अवॉर्ड जीत चुनिंदा कप्तानों की इस सूची में बनाई अपनी जगह

0

नई दिल्ली

भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में खेले जाने वाला तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा। मूसलाधार बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया और अंपायरों को मैच को रद्द करना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया ने 2-0 से यह सीरीज अपने नाम की। आयरलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए खास थी। 11 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे भारतीय स्टार खिलाड़ी को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले लय हासिल करनी थी। बुमराह ने पहले दो टी20 में सर्वाधिक 4 विकेट लेकर दिखाया कि वह इन मेगा इवेंट्स के लिए एकदम तैयार हैं। बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को भी इस दौरान 4-4 सफलताएं मिली, मगर इकॉन्मी रेट और औसत में बुमराह उनसे कई ज्यादा आगे थे। ऐसे में बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेते ही बूम-बूम ने चुनिंदा भारतीय कप्तानों की सूची में अपनी जगह बना ली है।

आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू किया। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले 11वें खिलाड़ी बने। मगर पहली ही सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत उन्होंने बड़ा कमाल कर दिया है। वह भारत के मात्र 5वें ही कप्तान बने हैं जिन्होंने अभी तक प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। जी हां, इस सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं।

टी20आई क्रिकेट में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली को तीन बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और अब जसप्रीत बुमराह ने 1-1 बार इस अवॉर्ड को जीता है।

 
भारतीय कप्तानों द्वारा जीते गए सर्वाधिक T20I M.O.S अवॉर्ड

3 बार – विराट कोहली
1 बार- जसप्रीत बुमराह*
1 बार – सुरेश रैना
1 बार- रोहित शर्मा
1 बार – हार्दिक पंड्या

वहीं बात इस फॉर्मेट में बतौर भारतीय गेंदबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की करें तो बुमराह ने युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। इन दोनों ने अपने करियर में 2-2 बार यह अवॉर्ड जीत लिया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार 3 बार यह कारनामा कर इस सूची के टॉप पर हैं।
 

भारतीय गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक T20I M.O.S अवॉर्ड
3 बार-भुवनेश्वर कुमार
2 बार- जसप्रीत बुमराह*
2 बार- युजवेंद्र चहल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *