September 25, 2024

CM शिवराज जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का करेंगे शुभारंभ, तीन हजार अवैध कॉलोनियों होंगी वैध

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 अगस्त को शाम 4 बजे जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बादइस दौरान जबलपुर में सुराज कालोनी योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

मध्य प्रदेश की 23 हजार एकड़ भूमि को भू माफियों और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए सुराज कालोनी बनाई जा रही है। इसी तरह छह हजार अनधिकृत कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी जारी है। मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर से इसका शुभारंभ करेंगे।

मध्यप्रदेश की तीन हजार अवैध कॉलोनियों को वैध करने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जबलपुर में एलान करेंगे। इस फैसले से इन कॉलोनियों में भवन निर्माण करना, कॉलोनियों में सुविधाओं के विकास करने, वहां सड़क, सीवरेज, जलप्रदाय की लाइनें डाले जाने, बिजली और स्ट्रीट लाइन, नालियों सहित अन्य विकास कार्य हो सकेंगे।

प्रदेश में कुल 8013 अनाधिकृत कॉलोनियां चिन्हित की गई है। इनमें से 7001 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। 3863 कॉलोनियों अभिन्यास का प्रकाशन भी किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज सुराज कॉलोनी परियोजना के शुभारंभ का एलान भी जबलपुर में करेंगे। प्रदेश में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर आवासीय, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए सुराज कॉलोनियों का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *