चांदी के भाव में 3248 रुपये की उछाल, सोना भी हुआ मंहगा
नई दिल्ली
इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सर्राफा बाजारों में सोना जहां 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, वहीं चांदी के भाव 3248 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गए। आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 18 अगस्त को सोना 58471 रुपये पर था, जबकि चांदी 70447 रुपये पर बंद हुई थी। शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन को 24 कैरेट सोना 58720 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ और चांदी 73695 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को सोना 58734 और चांदी 73667 रुपये पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं।'' उन्होंने कहा, ''निवेशकों का ध्यान अब जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मुख्य भाषण पर है…जहां उनसे ब्याज दर के परिदृश्य पर संकेत मिलने की उम्मीद है।''
एक हफ्ते में सोने की तुलना में चांदी 13 गुनी उछली
पिछले एक हफ्ते में सोने की तुलना में चांदी 13 गुनी रफ्तार से भागी। हफ्ते भर पहले 70447 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही चांदी केवल 5 कारोबारी दिनों में 73695 रुपये पर पहुंच गई। यानी कुल 3248 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई। जबकि, इस अवधि में सोने के रेट में केवल 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई।