November 26, 2024

एनजीटी के निर्देश के बाद कलियासोत और केरवा की सीमाओं को नापने में जुटी आधा दर्जन टीमें

0

भोपाल.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद जिले में कलियासोत नदी और केरवा डैम की हद नापना शुरू कर दिया है। यह काम कलियासोत डैम से शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) और राजस्व विभाग की टीमें इस काम को कर रही है। संयुक्त टीमें कलियासोत नदी के आसपास 33 मीटर के दायरे में सीमांकन का काम रह रहे हैं। हालांकि इस काम में अभी तकनीकी परेशानियां सामने आ रही है। पटवारियों के हड़ताल पर होने के कारण उनके नक्शे से मिलान के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं, एक-दो दिन बाद तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी हड़ताल पर जा रहे हैं। ऐसे में यह काम थोड़ा डिले होने की संभावना है।

गौरतलब है कि एनजीटी ने नदी किनारे 33 मीटर यानी, करीब 100 फीट नो-कंस्ट्रक्शन जोन करने के आदेश दिया है। दो महीने में दोनों किनारों से सभी अतिक्रमण को हटाकर ओपन स्पेस और ग्रीन बेल्ट विकसित करने को कहा है। सरकार को 31 दिसंबर तक पूरी प्रोसेस खत्म करना होगी और अगले साल 15 जनवरी को रिपोर्ट पेश करना होगी। जिला प्रशासन के अनुसार डब्ल्यूआरडी एफटीएल की मार्किंग का काम कर रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्व फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा।  बताया जा रहा है कि वर्तमान में टीटी नगर नजूल वृत्त और कोलार तहसील के अफसर इस काम में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *