मैनिट: 327 सीटों पर होगी स्पॉट राउंड काउंसलिंग
भोपाल
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स एमटेक, एमप्लान, एमएससी में एडमिशन के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह राउंड 17 विभाग व सेंटर्स के अंतर्गत करीब 327 सीट के लिए होगा। मैनिट ने कोर्स वाइज खाली सीट की संभावित जानकारी जारी कर दी है। बायोलॉजिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग में 9, केमिकल इंजीनियरिंग में 17, सिविल इंजीनियरिंग की चार ब्रांच में 37 सीट खाली हैं। इसी तरह सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन वॉटर मैनेजमेंट में 10, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की तीन ब्रांच में 31, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की दो ब्रांच में 22, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 29, एनर्जी सेंटर में 26, मटेरियल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 46 सीट के लिए काउंसलिंग होगी।