November 25, 2024

FDI के निवेश में आई बड़ी गिरावट, अप्रैल-जून तिमाही में निवेश 34 फीसदी घटा

0

नई दिल्ली
मौजूदा वित्त वर्ष की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानि FDI में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल-जून की तिमाही में एफडीआई में आई गिरावट के बाद इस तिमाही में एफडीआई का प्रवाह घटकर 1094 अरब डॉलर रहा है। जोकि पिछळे वर्ष इशी तिमाही में 16.58 अरब डॉलर था। सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में एफडीआई 40.55 प्रतिशत घटकर 928 अरब डॉलर पहुंच गया था। हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कुछ बढ़ोत्तरी जरूर देखने को मिली है, लेकिन पिछले वर्ष इसी तिमाही की तुलना में 34 फीसदी की गिरावट हुई है।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अुसार मई-जून माह में विदेशी निवेश में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल माह में 5.1 अरब डॉलर, मई माह में 2.67 अरब डॉलर, जून माह में 3.16 अरब डॉलर एफडीआई निवेश रहा है।

 पिछले वर्ष इसी इसी तिमाही में एफडीआई निवेश की बात करें तो अप्रैल माह में 6.46 अरब डॉलर, मई माह में 6.15 अरब डॉलर, जून माह में 3.98 अरब डॉलर का निवेश रहा है। इस वर्ष जून तिमाही में एफडीआई निवेश 21.4 फीसदी घटकर 17.56 अरब डॉलर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष में यह 22.34 अरब डॉलर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *