जानिए क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटियों को निःशुल्क पढ़ाएगी शिवराज सरकार
भोपाल
लाड़ली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश में बेटियों का भविष्य संवारने और बेटियों के जन्म को लेकर लोगों के दृष्टिकोण में बदलाव करने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' चला रही है। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा साल 2007 में शुरू की गई थी।
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ सभी वर्गों की महिलाओं को दिया जाएगा
योजना के तहत क्या मिलेगा लाभ?
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के आनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद 1 लाख 43 हजार रुपये का प्रमाण पत्र दिया जाता है।
- बेटियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2 हजार रुपये, 9वी में प्रवेश पर 4 हजार रुपये, 11वी में प्रवेश पर 6 हजार रुपये और 12वी में प्रवेश पर 6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है
- बेटियों को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये दो अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं
- बेटी के 21 वर्ष होने के बाद 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है (12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुकी हो)
योजना के लिए क्या है शर्तें?
- बेटी का जन्म जनवरी 2006 अथवा उसके बाद हुआ हो
- बेटी के माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो
- द्वितीय संतान के जन्म पर परिवार नियोजन अपनाया गया हो
- माता-पिता आयकर दाता न हों
- अगर प्रथम प्रसव में बेटी का जन्म 01 अप्रैल 2008 या उसके बाद हुआ है, ऐसे माता-पिता को बगैर परिवार नियोजन के लाभ मिलेगा
क्या है अन्य शर्ते?
- ऐसे परिवार जिसमें अधिकतम दो संतान हैं और माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है, उस बच्ची के जन्म के 5 वर्ष होने तक पंजीकरण कराया जा सकता है
- (यदि महिला अथवा पुरुष ने दूसरी शादी की है और उनके पहले से ही उसे बच्चे हैं, तो दूसरी शादी के बाद जन्म लेने वाली बेटी को योजना का लाभ नहीं मिलेगा)
- अनाथ और दत्तक बेटियों को भी योजना का लाभ मिलेगा
- प्रथम प्रसव पर तीन बेटियां होने पर तीनों बेटियाें काे योजना का लाभ मिलेगा
- जेल में बंद महिला कैदियों से जन्मी पात्र बेटियों को लाभ मिलेगा
- दुष्कर्म पीड़िता से जन्मी बेटी को भी योजना का लाभ मिलेगा
कैसे करें आवेदन?
इंटरनेट कैफे, लोक सेवा केन्द्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है
कौन से दस्तावेज देने होंगे?
- बेटी का बालिका का माता या पिता के साथ फोटो
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का टीकाकरण कार्ड
- इन तीनों में से कोई एक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र
- परिवार का राशन कार्ड