September 23, 2024

डायरेक्टर बनने या फिल्म प्रोड्यूस करने का इरादा नहीं : सनी देओल

0

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कहना है कि डायरेक्टर बनने या फिल्म प्रोड्यूस करने का अब उनका कोई इरादा नहीं है।

सनी देओल ने 'दिल्लगी', घायल वंस अगेन और पल पल दिल के पास जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। सनी देओल ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में भी बनायी है। सनी देओल का कहना है कि अब उनका निर्देशक बनने या फिल्म प्रोड्यूस करने का कोई इरादा नहीं है। वह सिर्फ एक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं।

सनी देओल ने कहा, मैं एक कलाकार के तौर पर ज्यादा खुश है। एक आदमी सिर्फ एक ही काम कर सकता है। तो मैंने सोचा है कि सब कुछ छोड़ो और एक अभिनेता बन जाओ। अब मैं यही करना चाहता हूं। एक अभिनेता के रूप में जितनी भी फिल्में कर सकता हूं, मैं कर रहा हूं।फिल्म मेकिंग और निर्देशन का जो काम मुझे करना था, कर चुका हूं। ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान एक्टिंग पर ही लगाना चाहता हूं। अब कॉरपोरेट आ गया हैं तो सबकुछ बदल गया है। चीजें पहले जैसी नहीं रह गई हैं, मुझे नहीं लगता कि आज मेरे लिए फिल्म बनाना आसान काम होगा।

गदर 2’ बनी सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म, पीछे रह गई पठान और बाहुबली

-ओह माय गॉड 2 की रफ्तार सुस्त

मुंबई
 ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धूम मचा रही है। शनिवार को तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी ‘गदर 2’ ने संडे को ऐसी कमाई की जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। बड़ी स्क्रीन पर तारा सिंह का पाकिस्तानी एडवेंचर देखने के लिए संडे को एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि ‘गदर 2’ ने फिर से एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर डाला। ज्ञातव्य है कि सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ का तीसरा हफ्ता चल रहा है।

17वें दिन फिल्म ने जो कारोबार किया वो इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 भी नहीं कर सकी है। शुक्रवार-शनिवार सॉलिड कमाई के बाद ‘गदर 2’ ने संडे को एक बार फिर से बड़ा जंप लिया। शुक्रवार के 7 करोड़ के मुकाबले, शनिवार को फिल्म ने 80त्न से ज्यादा जंप लिया और 13.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को ‘गदर 2’ की कमाई में एक बार फिर से उछाल आया।

शनिवार के मुकाबले 20त्न के करीब जंप के साथ सनी की फिल्म ने रविवार को 16.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।रविवार की कमाई के साथ ‘गदर 2’ का वीकेंड कलेक्शन 37 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। तीसरे वीकेंड में इतनी बेहतरीन कमाई कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को नसीब नहीं हुई है। दूसरे वीकेंड में 91 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन, तीसरे वीकेंड में 60त्न से भी कम गिरा है जो बहुत बड़ी बात है।

रविवार की कमाई से अब ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का पहाड़ जैसा माइलस्टोन पार कर लिया है। अब 17 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 456.05 करोड़ रुपये हो गया है। बॉलीवुड के इतिहास में सिर्फ शाहरुख खान की पठान ही अभी तक ये कमाल कर पाई थी, जबकि इस विशाल आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फिल्मों में पठान के साथ, एसएस. राजामौली की बाहुबली 2 (हिंदी) भी शामिल है।

‘गदर 2’ के खाते में एक बड़ी अचीवमेंट ये भी आई है कि ये सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। जहां शाहरुख की पठान को ये कमाल करने में 18 दिन का समय लगा था, वहीं बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को 450 करोड़ कमाने में 20 दिन लगे थे। ‘गदर 2’ से सनी देओल की खाते में ऐसे बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं, जिन्हें तोडऩे की कल्पना भी अगस्त 2023 से पहले किसी ने नहीं की होगी।अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ को पहले दिन से ही सनी देओल की ‘गदर 2’ से क्लैश का सामना करना पड़ा है.

हालांकि सामाजिक इश्यू पर बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. फिल्म की कमाई में तीसरे हफ्ते काफी गिरावट देखी गई थी लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर ‘ओएमजी 2’ के कलेक्शन में थोड़ उछाल आया. तीसरे शनिवार को जहां ‘ओएमजी 2’ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं अब फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 17वें दिन 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 135.02 करोड़ रुपये हो गई है. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि 17वें दिन भी इसने लेटेस्ट रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से ज्यादा कलेक्शन किया है.

वहीं ‘ओएमजी 2’ का तो अब ‘गदर 2’ के आगे दम निकल चुका है. इसी के साथ ‘गदर 2’ ने महज 17 दिनों में सबसे तेजी से 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान सेट कर दिया है. इसने पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि पठान 18 दिनों में 450 करोड़ के कल्ब में शामिल हुई थी. वहीं अब ‘गदर 2’ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये जल्द ही इस माइल्स स्टोन को भी पार कर लेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *