2 सितंबर को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर सरकार का अंतिम फैसला! प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
रायपुर
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनो में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को अपन पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है, तो दूसरी ओर दावों और वादों का दौर भी शुरू हो चुका है। वादों की इस कड़ी में खबर आ रही है कि भूपेश सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर बड़ा फैसला ले सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर चर्चा होगी और फिर मंत्रियों की सहमति होने पर प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार ने नियमितीकरण पर अंतिम फैसला ले लिया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि भूपेश सरकार नियमितीकरण पर क्या फैसला लेती है।
बता दें कि संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। संविदाकर्मियों की मांग पर विचार करते हुए सरकार ने सैलरी में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बावजूद इसके कर्मचारी आंदोलन करते रहे। लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर वादों पर विचार करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद कर्मचारी आंदोलन कर काम पर लौट गए थे।