November 24, 2024

बस से कार की टक्कर के बाद में लगी आग, जिंदा जला एडवोकेट

0

मेड़ता
हाईवे पर बस
और कार की टक्कर में कार सवार एडवोकेट जिंदा जल गया। हादसे के दौरान मौके पर भीड़ भी जमा थी लेकिन आग की लपटों को देख कोई बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

घटना नागौर जिले के मेड़ता से निकल रहे नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार सुबह 8 बजे की है। ये हादसा शुभदंड और धोलीगौर के बीच हुआ। हादसे में नैनो कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

टक्कर लगते ही कार में लगी आग

मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में कार ड्राइवर मेड़ता निवासी एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच (45) पुत्र मानमल दाधीच के रूप में पहचान हुई है। दाधीच मेड़ता कोर्ट में ही वकालत का कार्य करते थे और अपने घर से सुबह साढ़े 7 बजे करीब रेण की तरफ निकले थे।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नागौर से अजमेर की तरफ जाने वाली भाभ्मू ट्रेवल निजी बस और मेड़ता से रेण की तरफ जा रही कार में टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद ही कार में अचानक आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच भिड़ंत होने के बाद अंदर से किसी तरह के चिल्लाने की आवाज नहीं आई। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार ड्राइवर अंदर ही अचेत हो गया था।

सूचना मिलने पर मेड़ता नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *