September 23, 2024

नीतीश ने छुट्टियों पर चुप्पी तोड़ी बोले – केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं

0

पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के स्कूलों में दिवाली-छठ समेत अन्य पर्व एवं त्योहारों पर छुट्टियां कम करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सीएम नीतीश ने चर्चित आईएएस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के काम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों पर फैसला लिया गया है। अगर किसी को कोई दिक्कत है तो आकर मुझसे बात करे। बता दें कि केके पाठक के आदेश पर राज्यभर के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घटा दी गई हैं। रक्षाबंधन का अवकाश भी रद्द किया गया। इस पर विपक्षी दल और शिक्षक संघ ने नीतीश सरकार का विरोध कर रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि केके पाठक की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई सबको पढ़ाना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है। सबको यह बात समझनी चाहिए। अगर किसी को समस्या है, कुछ लगता है तो आकर मुझे बताए। हम सबकी बात सुनेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि कोई अच्छा काम कर रहा है तो कितना फायदा होता है। हम तो सबकी बात सुनते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे-बच्चियां खूब अच्छे से समय पर पढ़ाई करें।

बता दें कि पिछले दिनों केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया। दुर्गापूजा पर 6 से घटाकर तीन, दिवाली और छठ पर 10 के बजाय चार दिन की छुट्टी मिलेगी। स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी भी रद्द कर दी गई थी।

विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने इस फैसले पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसकी तुलना शरिया कानून से कर दी। वहीं, शिक्षक संघ ने भी आपत्ति जताते हुए सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की है। दूसरी ओर, नीतीश सरकार ने सआरटीई का हवाला देते हुए सफाई दी है कि स्कूलों में कम से कम 220 दिन पढ़ाई होनी चाहिए, इसलिए छुट्टियां घटाई गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *