November 26, 2024

विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप: शुभम ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहे, मीराबाई वजन कराकर हटी

0

रियाद
पहली बार विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भाग ले रहे भारतीय भारोत्तोलक शुभम टोडकर यहां पुरुषों की 61 किग्रा स्पर्धा के ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहे।

महाराष्ट्र के 26 वर्षीय राष्ट्रीय चैंपियन टोडकर ने कुल 269 किग्रा (119 किग्रा+150 किग्रा) वजन उठाया, जो मई में उनके एशियाई चैंपियनशिप प्रयास (263 किग्रा) से छह किग्रा बेहतर था। उन्होंने जुलाई में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 259 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।

ग्रुप डी में मलेशिया के अज़नील मुहम्मद 290 किग्रा (129 किग्रा + 161 किग्रा) वजन उठाकर पहले और कोरिया के रोक शिन 280 किग्रा (125 किग्रा + 155 किग्रा) भार उठाकर दूसरे स्थान पर रहे।

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू पूर्व योजना के अनुसार महिलाओं के 49 किग्रा भार वर्ग में वजन कराने के बाद हट गई। उन्हें यहां ग्रुप डी में रखा गया था। चानू ने इस महीने के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों के मद्देनजर यहां वजन नहीं उठाया। पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप 2023 दो अनिवार्य क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं में से एक है।

गंभीर ने दर्शकों को उंगली दिखाने पर कहा, यह प्रतिक्रिया भारत विरोधी नारों पर थी

पालेकल
 भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने यहां एशिया कप के दौरान दर्शकों को उंगली दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सोमवार को कहा कि यह दर्शकों के एक वर्ग के 'भारत विरोधी नारे' का जवाब था।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में गंभीर दर्शकों के वर्ग को अपनी बीच की उंगली दिखा रहे है। माना जा रहा है कि यह वीडियो एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है।

गंभीर ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘जब आप मैच देखने आए तो राजनीतिक नारेबाजी न करें। आप अगर भारत विरोधी नारे या कश्मीर के बारे में कुछ कहेंगे तो आप मुझसे चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। सोशल मीडिया आपको कभी पूरी तस्वीर नहीं दिखाता है।''

गंभीर ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर जो दिखाया जाता है वह सही नहीं होता। लोग सोशल मीडिया पर वही दिखाते हैं जो वह चाहते है। वहां पर भारत विरोधी नारे लग रहे थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘वहां पर कश्मीर को लेकर नारे लग रहे थे ऐसे में प्रतिक्रिया होना लाजमी है, मैं वहां से हंस कर नहीं निकल सकता।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *