November 26, 2024

वीरेंद्र सहवाग ने BCCI से की मांग- टीम इंडिया की जर्सी पर ‘INDIA’ की जगह ‘भारत’ लिखा होना चाहिए

0

नईदिल्ली

भारत के महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए अपनी आधिकारिक जर्सी पर 'INDIA' नाम हटा देना चाहिए. उनका कहना है कि यह नाम अंग्रेजों द्वारा दिया गया था और इसे वापस करने का समय आ गया है. उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी अपने पोस्ट में टैग किया है. सहवाग चाहते हैं कि टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया की जगह 'भारत' लिखा होना चाहिए.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम का ऐलान

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा से ठीक पहले एक ट्वीट में सहवाग ने लिखा, 'मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे अंदर गर्व पैदा करे. हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम है और हमारे मूल नाम 'भारत' को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है. मैं बीसीसीआई और जय शाह से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर 'भारत' लिखा हो.'
 

सहवाग ने नीदरलैंड का दिया उदाहरण

एक अन्य ट्वीट में, सहवाग ने बताया कि कैसे नीदरलैंड ने 1996 वनडे विश्व कप के लिए अपने आधिकारिक नाम के रूप में 'हॉलैंड' का इस्तेमाल किया और बर्मा भी वापस म्यांमार में बदल गया. उन्होंने लिखा, '1996 के विश्व कप में, नीदरलैंड भारत में विश्व कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था. 2003 में जब हम उनसे मिले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं. बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है. और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं.'

राजनीति में नहीं आना चाहते सहवाग

सिद्धार्थ पई नाम के एक यूजर ने सहवाग पर चुटकी लेने की कोशिश की कि उन्हें काफी पहले राजनीति में आ जाना चाहिए था. सिद्धार्थ ने लिखा, 'मैं हमेशा सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था.' मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने उनसे संपर्क किया है. मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए.

कमेंटेटर बने रहना चाहते हैं सहवाग

उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए ऐसा करते हैं और लोगों के लिए मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं. कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं. मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है और जब भी सुविधाजनक हो तो अंशकालिक सांसद बनना ऐसी चीज नहीं है जिसकी मैं कभी इच्छा करता हूं.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान)

    शुभमन गिल

    विराट कोहली

    श्रेयस अय्यर

    इशान किशन

    केएल राहुल

    हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

    सूर्यकुमार यादव

    रवींद्र जडेजा

    अक्षर पटेल

    शार्दुल ठाकुर

    जसप्रित बुमराह

    मोहम्मद शमी

    मोहम्मद सिराज

    कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

    08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

    11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

    14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

    19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

    22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

    29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

    02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

    05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

    12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *